शौचालय में रहकर कर रही है अपना जीवन यापन, सरकार से आस लगाई बुजुर्ग महिला कब मिलेगा आवास योजना?

शौचालय में रहकर कर रही है अपना जीवन यापन, सरकार से आस लगाई  बुजुर्ग  महिला कब  मिलेगा आवास योजना?

माननीय मुख्यमंत्री जी के गृह जिला नालन्दा के कराय परसुराय प्रखण्ड मकरौता पंचायत के गांव दिरीपर वार्ड न0 3 एक ऐसा मामला सामने आया है जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शिस्टम पर ऊगली उठ रही है साथ ही पास के ही गांव के विधायक कृष्ण मुरारी सरन के घर है देवी और उनकी पॉटी दोनों शौचालय में रहकर अपना जीवन यापन कर रही है कौशल्या देवी को नहीं इस दुनिया में कोई देखभाल करने वाला है और नही उसे किसी भी प्रकार का सरकारी की लाभ मिल रहा है. कौशल्या देवी दादी -पोती शौचालय में रहने के लिए मजबूर है. उसका नही घर है और नहीं कोई ठिकाना. दस साल की पोती के सर पर से माता पिता का साया भी नही लाचार दोनों दादी पोती अपने गांव में घर घर मांग मांग कर जीवन यापनकर रही है। महिला मजबूरन भीख मांग कर किसी तरह से तो जिंदगी काट रही है. अब धूप और पानी से बचने के लिए महिला ने शौचालय में रहकर अपना जीवन यापन कर रही ,अपना आशियाना बना लिया है. महिला के पास नही समाज और नही प्रशासन और नही सरकार ही अब तक कोई सुध देने पहुंची है.|सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इस विर्द्ध कौसलिया का उम्र 65से 70 का हो चुका आशियाना की तो दूर की बात, कोई सरकारी योजना का लाभ भी नहीं मिल पाता है. ताकि वह अच्छी तरह से जिंदगी जी सके |