उत्तर बिहार को जोड़ने बाला लाईफ लाईन पीपा पुल का सम्पर्क टूटा क्षमता से ज्यादा नाव में सफर को मजबूर |

उत्तर बिहार को जोड़ने बाला लाईफ लाईन पीपा पुल का सम्पर्क टूटा क्षमता से ज्यादा नाव में सफर को मजबूर |

गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने बाला लाईफ लाईन पुल पीपा पुल का सम्पर्क पूरी तरह खत्म हो चुका है।राजधानी पटना के सभी पीपा पुल खुल गये है।राघोपुर की लाखों जनता का एक मात्र सबारी अब चार महीने नाव है।इसी नाव से उफनती तेज गंगा की धारा को चिढ़ते हुए गंगा पार करेंगे प्रतिदिन।सीमित नाव होने के कारण क्षमता से ज्यादा लोग इस नाव में वैठकर सफर करते है इस नाव को गौर से देखिये इसी नाव पर जानवर,गाड़ी,पीकअप,तथा अन्य प्रकार की सवारी लदी है,इन सभी चीजों का सामना कर लोग गंगा पार करते है।राघोपुर निवासी राजू यादव कहते है कि यह मौत का रास्ता आज के राजनेताओं का देन है।जो वोट ले लेने के बाद कोई नजर नही आते है।और बेबस जनता प्रतिदिन इसी मौत के रास्ते आते और जाते है।कोई नही सुनता है।सालों से यह दर्द राघोपुर की जनता झेलती आ रही है।अब मौत मिले या जिंदगी रास्ता, मंजिल और सवारी सब एक है।