कोरोना को देखते हुए बिहार में लगा नाइट कर्फ्यू

कोरोना को देखते हुए बिहार में लगा नाइट कर्फ्यू

बिहार: बिहार में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए गुरुवार से पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है. रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा दुकानें रात आठ बजे तक ही खुली रह सकेंगी. सभी सिनेमाहाल, शापिंग माल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क व उद्यान पूरी तरह बंद रहेंगे. मंदिर, मस्जिद समेत सभी धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे. आठवीं तक के स्कूल-कोचिंग भी बंद रहेंगे, आनलाइन कक्षाएं चलेंगी. नौवीं से ऊपर के स्कूल, कोचिंग व अन्य शिक्षण संस्थान 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे.