जीतनराम मांझी को लगा बड़ा झटका, HAM के कई नेता नीतीश की JDU में हुए शामिल

जीतनराम मांझी को लगा बड़ा झटका, HAM के कई नेता नीतीश की JDU में हुए शामिल

जीतनराम मांझी को लगा बड़ा झटका, HAM के कई नेता नीतीश की JDU में हुए शामिल

बिहार के पूर्व सीएम एवं हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) सुप्रीमो जीतनराम मांझी महागठबंधन छोड़ने के बाद नई राजनीतिक संभावनाएं तलाशने दिल्ली दौरे पर गए हैं। दूसरी तरफ, उनकी ही पार्टी के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी का दामन थाम लिया है। पटना स्थित जेडीयू दफ्तर में आयोजित मिलन समारोह में मांझी की हम के कई वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को सीएम नीतीश की पार्टी ज्वाइन की। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। जीतनराम मांझी की हम पार्टी के ध्रुव लाल मांझी, शफिर उल हक, रामेश्वर बैठा, विनय बैठा, सन्तोष बैठा, अशोक सिन्हा सहित बड़ी संख्या में नेताओं ने जेडीयू का दामन थाम लिया है। मिलन समारोह में मंत्री विजय चौधरी, लेशी सिंह, जमा खान और रत्नेश सदा भी मौजूद रहे। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि मांझी के लिए परिवार हित सर्वोपरि है। समाज के लोगों को दिग्भ्रमित कर अब तक उन्होंने सिर्फ अपने परिवार का भला किया है। 

मांझी दिल्ली में, अमित शाह से हो सकती है मुलाकात

जीतनराम मांझी ने हाल ही में महागठबंधन से अलग होने का फैसला लिया था। पिछले हफ्ते उनके बेटे संतोष कुमार सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। बीते सोमवार को मांझी बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिले और महागठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापसी का पत्र उन्हें सौंपा। इसके बाद वे दिल्ली चले गए।