ट्विटर के कर्मचारियों की चिंता बढ़ सकती है,एलन मस्क 75 प्रतिशत कर्मचारियों को काम करने की बात कर रहे ...

 ट्विटर के कर्मचारियों की चिंता बढ़ सकती है,एलन मस्क 75 प्रतिशत कर्मचारियों को काम करने की बात कर रहे ...

 ट्विटर के कर्मचारियों की चिंता बढ़ सकती है,एलन मस्क 75 प्रतिशत कर्मचारियों को काम करने की बात कर रहे ...

मस्क बड़े लेवल पर कर्मचारियों की छंटनी करेंगे. बता दें वर्तमान में ट्विटर के लिए 7500 कर्मचारी काम करते हैं.मस्क ने ट्विटर को लेकर नया बयान दिया है. दरअसल ट्विटर को लेकर एलन मस्क ने अपने नए बयान में कहा है कि अगर वे ट्विटर को खरीद लेते हैंमस्क ने ट्वटिर के भविष्य में संभावित इंवेस्टर से इस बात को कहा है. हालांकि एलन मस्क ने  इस बात को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वहीं एलन मस्क के प्रतिनिधियों की ओर से भी मामले में कोई सफाई नहीं आई है.ट्विटर कर्मचारियों की जॉब जाने का खतरा बना रहेगा.बीते कई महीनों से हम Twitter और Elon Musk के बीच हो रहे विवादों के बारे में सुनते आ रहे हैं. दरअसल यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब Elon Musk ने Twitter के साथ किये गए अपने डील को तोड़ने की बात कही और Twitter पर प्लैटफॉर्म से जुड़ी गलत जानकारी सामने पेश करने की बात कही. इस विवाद को लेकर रोज नयी बातें सामने आ रही है.

हालांकि एलन मस्क द्वारा दिया गया हालिया बयान कोई नया बयान नहीं है. ट्विटर डील के दौरान भी कई बार मस्क इस तरह की बात करते आए हैं.कर्मचारियों की छंटनी को लेकर अपनी बात उन्होंने पहले भी रखी थी. मस्क के हालिया बयान के बाद माना जा रहा है कि आने वाले दिन ट्विटर के कर्मचारियों के लिए संकट भरे हो सकते हैं

44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने की डील भी हुई थी लेकिन ऐन वक्त पर एलन मस्क अपनी ही बात से मुकर गए. जिसके बाद ट्विटर के साथ एलन मस्क का विवाद बढ़ा और मामला कोर्ट तक पहुंचा.

उर्वशी गुप्ता