ठंड की वजह से बिहार के 20 जिलों में स्कूल बंद

ठंड की वजह से बिहार के 20 जिलों में स्कूल बंद

बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी है. तापमान में मामूली वृद्धि के बावजूद सर्द पछुआ हवा के कारण कनकनी से लोग परेशान रहे. बिहार में 5 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रभाव सोमवार को भी देखने को मिलेगा. कोहरा और धुंध के साथ हुई दिन की शुरुआत ठंड बढ़ाने का काम करेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन तो नहीं हुआ, लेकिन दिन के तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट हुई है. मौसम विभाग ने आगे भी आसमान में हल्के बादल तथा सुबह में काेहरा छाने की संभावना जताई है. शीतलहर को देखते हुए पटना, मुजफ्फरपुर, बक्सर, मुंगेर, नालंदा, नवादा, गया, आरा, ​​​​​जहानाबाद, अरवल, छपरा, ​​सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, बेतिया, बगहा, गोपालगंज, मधुबनी में कक्षा 8 तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

इन जिलों के DM ने रविवार शाम निर्देश जारी कर सभी स्कूलों में नर्सरी से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है.