नेपाल से ली गयी डिग्री अब बिहार में होगी मान्य 

नेपाल से ली गयी डिग्री अब बिहार में होगी मान्य 

नेपाल से ली गयी डिग्री अब बिहार में होगी मान्य 

नेपाल से ली गयी डिग्री को मिली बिहार सरकार की मान्यता नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय  के साथ काठमांडू विश्वविद्यालय की डिग्री बिहार में मान्य होगी। शिक्षक नियुक्ति सहित अन्य नियुक्ति के लिए दोनों विश्वविद्यालयों की डिग्री को मान्यता दी गयी है। इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को संकल्प जारी कर दिया। बिहार में चल रहे शिक्षक नियोजन के दौरान राज्य के रहने वाले कई आवेदकों द्वारा नेपाल के शिक्षक शिक्षण संसथानों द्वारा दिए गए डिग्री या उपाधि नियोजन इकाईयों में जमा की गयी है। शिक्षा विभाग ने नेपाल से ली गयी डिग्री के बाबत सामान्य प्रशासन विभाग से स्थिति स्पष्ट करने का अनुरोध किया था। भारत सरकार द्वारा एआईयू द्वारा मान्यता या समकक्षता प्राप्त सभी उपाधियों या डिग्रीयों को सरकार के अधीन नियुक्ति के लिए मान्यता प्रदान की गयी है।