पटना के हथुआ मार्केट में लगी भीषण आग 

पटना के हथुआ मार्केट में लगी भीषण आग 

पटना के हथुआ मार्केट में लगी भीषण आग 

पटना के सबसे पॉश इलाका माने जाने वाले हथुआ मार्केट में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गयी देखते ही देखते आग ने अपनी चपेट में आसपास के लगभग 1 दर्जन से अधिक दुकानों को लिया। वही आग पर काबू पाने के लिए पटना सिटी ,बिहटा, पटना एम्स ,दानापुर ,संपतचक सहित आसपास के तीन दर्जन फायर ब्रिगेड गाड़ियों को लगाई गई। खबर है की 1 दर्जन से अधिक दुकानों में लगी आग के कारण करोड़ों रुपए के कपड़े रेडीमेड के सामान और फर्नीचर जलकर राख हो गयी,  आग लगी का कारण आसमान से ठंडका गिरना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह तेज बारिश के कारण आसमान से ठनका गिरा जिसके कारण मार्केट के नजदीक लगी एक गाड़ी में आग पकड़ लिया देखते ही देखते आग की लपट इतनी तेज होती चली गई और यह अपनी चपेट में आसपास के दुकानों को ले लिया। सुबह होने के कारण कई लोग अपने बेड पर ही पड़े थे और आग की लपट तेज होती चली गई। जैसे ही लोगों को इसकी भनक लगी अफरा-तफरी मच गया लोगों ने इसकी सूचना पीरबहोर थाने को दी सूचना पाकर पीरबहोर थाने में इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को देखकर मौके पर अग्निशमन दस्ता को पहुंचने का आग्रह किया गया। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन दस्ते की गाड़ियां कड़ी मशक्कत कर रही थी।