बिहार के 9 जिलों में ‘हीटवेव ’ को लेकर यलो अलर्ट जारी

बिहार के 9 जिलों में ‘हीटवेव ’ को लेकर यलो अलर्ट जारी

बिहार के 9 जिलों में ‘हीटवेव ’ को लेकर यलो अलर्ट जारी

बिहार में एक बार फिर भीषण गर्मी से लोग परेशान है। पछुआ हवा और अधिक मजबूत हो गई है, जिसके कारण राज्यभर का तापमान तेजी से बढ़ रहा है। राज्य के 18 शहरों का अधिकतम तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। राज्य में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 41.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ बांका, शेखपुरा और औरंगाबाद सबसे गर्म स्थान रहा। मौसम वैज्ञानिक नेहा कुमारी ने बताया कि अगले पांच दिनों तक मौसम के रूख में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा। वहीं तूफान ‘मोचा’ का असर भी 13 मई से दो दिनों तक देखने को मिल सकता है, मौसम विभाग की ओर से राज्य के 9 जिलों में लू (हीटवेव ) को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अनुसार अगले 48 घंटे में पटना के अलावा बक्सर, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, खगड़िया, पूर्णिया और अररिया में लू का असर देखने को मिलेगा। बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री, गया का 41.1, नवादा का 41.2, शेखपुरा का 41.9 और जमुई का 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। भागलपुर का अधिकतम तामपान 41.5, कटिहार का 39.0, पूर्णिया का 40.9, अररिया का 39.3, किशनगंज का 40.1, दरभंगा का 39.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।गाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान सक्रिय हो गया है। इसका असर दो दिन बाद बिहार में पड़ सकता है। 13 मई को कुछ जिलों में बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की भी संभावना है। मोचा तूफान का असर बिहार के कटिहार, भागलपुर, किशनगंज, पूर्णिया, जमुई और कोसी-सीमांचल क्षेत्र में देखने को मिल सकता है। वही यूपी के प्रमुख शहरों के तापमान की बात करें तो आज राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. यहां पर मौसम एकदम साफ रहेगा और दिन भर धूप रहेगी. प्रयागराज में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, बरेली में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और मेरठ में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है, मौसम वैज्ञानिक दानिश के मुताबिक गुरुवार से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होना शुरू हो जाएगा. राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई ज्यादा बदलाव नहीं की संभावना है. फिलहाल जो स्थिति है वैसी ही स्थिति रहेगी. वहीं अगले पांच दिनों में पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. कहीं पर भी न कोई चेतावनी जारी की गई है न है कहीं बारिश की संभावना जताई गई है.