बिहार में गर्मी से आम जानो का हुआ बुरा हाल

बिहार में गर्मी से आम जानो का हुआ बुरा हाल

बिहार में गर्मी से आम जानो का हुआ बुरा हाल

बिहार में अप्रैल के महीने में ही गर्मी कहर ढा रही है. लगातार तापमान में बढ़ोतरी होती जा रही है और अब यह कई जिलों में 45 डिग्री का पारा भी छू सकता है. जहां पेड़-पौधे मुरझा रहे हैं वहीं पशु पक्षी समेत अन्य सभी प्राणी बेहाल हैं. बच्चों के स्कूलों के समय भी बदल गए हैं और अधिकतर जिलों में 10.45 तक ही स्कूल खुले रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं. ऐसे में सभी लोगों इस खबर को जानना चाहते हैं कि आखिर इस गर्मी से राहत कब मिलेगी? इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि, बुधवार को भी राज्यभर में लू जैसी परिस्थितियां रहेंगी. कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है. इसे देखते हुए इस सीजन में पहली बार लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पटना सहित प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में भीषण लू लहर चलने की चेतावनी दी गई है.