बिहार में विशेष राज्य के दर्जे को लेकर सियासत गर्म, ललन सिंह ने लालू यादव पर कसा तंज

बिहार में विशेष राज्य के दर्जे को लेकर सियासत गर्म, ललन सिंह ने लालू यादव पर कसा तंज

बिहार में इन दिनों विशेष राज्य के दर्जे को लेकर इन दिनों सियासत काफी गर्म हो रही है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर के सांसद ललन सिंह लगातार मोदी सरकार से बिहार को उसका हक देने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही जदयू अध्यक्ष ने राज्य के पिछड़ेपन को लेकर लिए राष्ट्रीय जनता दल  के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला किया है और आरजेडी को प्रदेश की बदहाली के लिए दोषी करार दिया। 

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर से सांसद ललन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, 'जब रोम जल रहा था तब निरो बंसी बजा रहा था।' आपको बता दें कि, ललन सिंह बिहार के पिछड़ेपन और बदहाली के लिए लालू यादव को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने दूसरे ट्वीट कर लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'बिहार का बंटवारा उनकी लाश पर होगा लेकिन सत्ता और वोट की चाहत में झामुमो से समझौता कर उनका मत लिया और राज्य को लालू, आलू और बालू के भरोसे छोड़ दिया।'

आपको बता दें कि इससे पहले भी ललन सिंह ने यह आरोप लगाते हुए कहा था कि आरजेडी के शासन काल में सरकारी खजाने की लूट हुई और धराशायी व्यवस्था के अलावे बिहार का बंटवारा हुआ।