भारतीय खिलाड़ी टी नटराजन गाँव में बना रहे प्लेग्राउंड, ट्वीट करते हुए दी जानकारी

भारतीय खिलाड़ी टी नटराजन गाँव में बना रहे प्लेग्राउंड, ट्वीट करते हुए दी जानकारी

भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन का करियर पिछले सालभर से लगातार ऊपर चढ़ता दिख रहा है। आपको बता दें कि, नटराजन ने पिछले साल दिसंबर में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था। 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से शानदार प्रदर्शन के बाद उन्‍हें भारत के लिए खेलने का मौका मिला और इस मौके का फायदा उठाकर अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपनी यॉर्कर से सभी को प्रभावित किया।

30 वर्षीय नटराजन ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए कहा है, 'खुशी हो रही है कि मैं अपने गांव में सभी सुविधाओं के साथ एक नया क्रिकेट मैदान बना रहा हूं, जिसका नाम नटराजन क्रिकेट ग्राउंड रखा जाएगा। पिछले साल दिसंबर में मैंने भारत के लिए डेब्‍यू किया था और इस साल दिसंबर में ही क्रिकेट का मैदान बना रहा हूं।'

आपको बता दें कि, नटराजन ने भारत के लिए अब तक एक टेस्‍ट, दो वनडे और चार टी20 मैच खेले हैं, जिसमें कुल मिलाकर 13 विकेट लिए है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान केन विलियमसन ने नटराजन की तारीफ की थी। विलियमसन ने कहा था, 'नटराजन शानदार खिलाड़ी है। उनके लिए आईपीएल शानदार टूर्नामेंट रहा।'