मुकेश सहनी ने निषाद यात्रा की शुरुआत, बिहार से शुरू होकर उत्तर प्रदेश झारखंड तक जाएगी 

मुकेश सहनी ने निषाद यात्रा की शुरुआत, बिहार से शुरू होकर उत्तर प्रदेश झारखंड तक जाएगी 

मुकेश सहनी ने निषाद यात्रा की शुरुआत, बिहार से शुरू होकर उत्तर प्रदेश झारखंड तक जाएगी 

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने मंगलवार को फूलन देवी का शहादत दिवस मनाने के बाद निषाद यात्रा की शुरुआत की है। बता दे की यात्रा बिहार से शुरू होकर उत्तर प्रदेश और झारखंड में भी जाएगी। तीनों राज्यों के 80 जिलों में यात्रा गुजरेगी। उन्होंने यात्रा का नाम निषाद आरक्षण यात्रा रखा है। उनका कहना है कि अभी तक उनकी पार्टी का किसी के साथ गठबंधन नहीं है। गठबंधन उसी के साथ होगा, जो निषादों को आरक्षण देने का वादा करेगा।

पहले चर्चा थी कि वे एनडीए में शामिल होने वाले हैं। यह चर्चा इसलिए जोर पकड़ रही थी कि उन्हें केंद्र सरकार ने ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करा दी थी। 18 जुलाई को एनडीए की बैठक में उनको बुलाया ही नहीं गया। अब चर्चा है कि सहनी को चिराग पासवान को बीजेपी से मिल रहे भाव से कोफ्त है। उन्होंने शर्त रखी है कि लोजपा को जितनी सीटें दी जाएंगी, उतनी तो उन्हें भी मिलनी ही चाहिए। बहरहाल अब देखना होगा आने वाले दिनों में मुकेश साहनी की पार्टी किस ओर जाती है या अकेले चुनाव लड़ेगी.