पटना हाई कोर्ट को मिले आठ नए न्यायाधीश; 30 के पार पहुंची पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या

पटना हाई कोर्ट को मिले आठ नए न्यायाधीश;  30 के पार पहुंची पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या

पटना हाईकोर्ट में न्यायिक सेवा कोटे से 7 जजों की नियुक्ति के सम्बन्ध में केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसमे बिहार न्यायिक सेवा कोटा से  शैलेन्द्र सिंह, अरुण कुमार झा जितेंद्र कुमार, आलोक कुमार पाण्डेय, सुनील दत्ता, चंद्र प्रकाश सिंह और चंद्र शेखर झा, पटना हाईकोर्ट के नए जज बनाए गए हैं।

ये अधिसूचना केंद्रीय कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने जारी किया है। 4 मई, 2022को सुप्रीम कोर्ट कालेजीयम ने न्यायिक सेवा कोटा के सात अधिकारियों का पटना हाईकोर्ट मे जज के रूप में नियुक्ति की अनुशंसा की थी। 

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस अहसानउद्दीन अमानउल्लाह का स्थानांतरण पटना हाईकोर्ट में हो गया है। इस सम्बन्ध में केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया है।

पूरी समस्या नहीं हुई खत्म

अभी पटना हाईकोर्ट में जजों की कुल संख्या 27 हैं, जबकि इन जजों के योगदान देने के बाद ये संख्या 35 हो जाएगी। पटना हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत पद 53 हैं,   इस तरह अभी भी 18 जजों के पद रिक्त रहेंगे।