विजय चौधरी ने कहा, शुभ मुहूर्त में विपक्षी एकता की बात निकली है, परिणाम अच्छे होंगे 

विजय चौधरी ने कहा, शुभ मुहूर्त में विपक्षी एकता की बात निकली है, परिणाम अच्छे होंगे 

विजय चौधरी ने कहा, शुभ मुहूर्त में विपक्षी एकता की बात निकली है, परिणाम अच्छे होंगे 

बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने नेता विरोधी दल विजय सिन्हा के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि नीतीश सरकार की नल जल योजना की पोल खोलेंगे और यात्रा करेंगे, इसको लेकर उन्होंने कहा कि अच्छी बात है जहां घूमना है घूमे इससे ज्यादा भाजपा वाले से उम्मीद भी नहीं कर सकते हैं, अगर वह जा रहे हैं पोल खोलने के लिए यह याद रखना चाहिए कि केंद्र की सरकार ने ही इस योजना को लेकर बिहार को पुरस्कार भी दिया है, उन्होंने कहा कि अगर कुछ कमी लाते हैं, तो सरकार उसे सुधारने का प्रयास करेंगी। वही विपक्षी एकता पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि शुभ मुहूर्त में एकता की बात निकली है और उसके बहुत अच्छे परिणाम होंगे जल्द ही इस पूरे मामले पर विपक्षी एकता को लेकर विपक्षी दलों से बातचीत चल रही है, और जल्द एक बड़ा फैसला होगा। 

वहीं 2000 के नोटबंदी पर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को ढकने के लिए इस तरह के कदम उठाए जा रहें हैं, देश की अर्थव्यव्स्था काफी खराब है, जब बंद करना था तो फिर इसे लाया क्यों गया, कुल मिलाकर यही है कि अर्थव्यवस्था इनके नियंत्रण में नहीं है।
 
अर्थव्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है, यह सब कदम जो उठाते हैं, कभी नोट बंद कर देते हैं, कभी नोट चालू कर देते हैं, यह सब यही इशारा किया जा रहा है की देश की वित्तीय अर्थव्यवस्था अच्छी नहीं है, केंद्र सरकार परेशान है, नोट वापस लेना बेचैन कदम है, लोगो की परेशानी देखिए, बैंक बाजार में क्या स्थिति है, नोट वापस लेना था तो इतना कम समय क्यों, वापस लेना था तो और समय देते क्या दिक्कत थी लोगो से नोट वापस लेना है तो और समय दे देते, आसानी से वे नोट वापस कर देते, उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार मेरे समझ से देश की खराब आर्थिक और वित्तीय स्थिति को छुपाने के लिए या मुद्दे को डायवर्ट करने के लिए यह सब कर रहें हैं।