सड़क पर रहें होशियार, ई रिक्शा से नाबालिग भर रहे फर्राटा, खतरे में है आम लोगो की ज़िन्दगी 

सड़क पर रहें होशियार, ई रिक्शा से नाबालिग भर रहे फर्राटा, खतरे में है आम लोगो की ज़िन्दगी 

सड़क पर रहें होशियार, ई रिक्शा से नाबालिग भर रहे फर्राटा, खतरे में है आम लोगो की ज़िन्दगी 

बक्सर की सड़कों पर नाबालिक वाहन चालक बेरोक टोक के फर्राटे भर रहे हैं,  इसमें से ज्यादातर किशोर ई रिक्शा चलाने का काम करते हैं,  उल्लेखनीय है कि नगर की सड़कों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक ई-रिक्शा सवारियां ढोते है। इनमें ज्यादतर ई-रिक्शा नाबालिग ही चला रहे है। महज 14 से 15 साल के यह किशोर इन ई-रिक्शा को चलाते हुए दिखाई दे जाएंगे। जिनमें सवारियां भरकर ले जाते हैं। ऐसे में यह कई बार हादसे के शिकार भी हो जाते है,आज भी अंबेडकर चौक का निवासी  एक बच्चा नाबालिक वाहन चालकों के ई रिक्शा के नीचे आ गया और  गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दरअसल तिपहिया वाहन होने से यह कहीं पलट भी जाते हैं। मुसीबत यह है कि इन नाबालिग ड्राइवरों की वजह से वाहन भी हादसे का शिकार हो जाते है, इसकी वजह है यातायात के नियमों की जानकारी न होने से यह मनमाने तरीके से ही सड़कों पर ई-रिक्शा चलाते है, कभी भी न साइड लेने का तरीका और न ही मोड पर चलाने की जानकारी है इन्हे । जिसकी वजह से दूसरे वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है। नगर में यह ई-रिक्शा दिखाई दे जाएंगें, लेकिन कभी भी पुलिस इनको रोककर कार्रवाई नहीं करती। इन नाबालिगों से ई-रिक्शा चलवाने वालों की भी पड़ताल नहीं की जाती। अपनी तो जान जोखिम में डालते ही है साथ ही दूसरे वाहन चालकों के लिए भी हादसे की वजह बन सकते हैं। 

वही इस पूरे मामले में बक्सर परिवहन पदाधिकारी विकास जैसवाल कहते हैं कि इस मामले को सख्ती से देखी जाएगी और ऐसे चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।