सहरसा में विकास के मुद्दों पर दिखी एकजुटता, एम्स' की माँग को लेकर आंदोलन 

सहरसा में विकास के मुद्दों पर दिखी एकजुटता, एम्स' की माँग को लेकर आंदोलन 

सहरसा में विकास के मुद्दों पर दिखी एकजुटता, एम्स' की माँग को लेकर आंदोलन 

सहरसा में ही हो एम्स का निर्माण हो, इस सवाल को लेकर पहली बार सभी दलों, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग एक साथ सहरसा बंद के समर्थन में उतरने का ऐलान कर एक बड़े जनांदोलन का शंखनाद कर चुके हैं।वही सहरसा बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशासनिक स्तर पर किए गए हैं।

रेलवे ने भी रेल चक्का जाम करने की सुगबुगाहट को देखते हुए अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। यह पहला मौका होगा जब सहरसा की उपेक्षा पर लोग एकजुट होकर अभूतपूर्व बंदी में शामिल हो रहे हैं, वही पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन एवं रेलवे इस बंदी को लेकर पूरी तरह से सजग है।