अभिनेता राहुल रॉय की 30 साल पुरानी फिल्म जुनून से तुलना कर लोग कर रहे ट्रोल , बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म भेड़िया...
अभिनेता राहुल रॉय की 30 साल पुरानी फिल्म जुनून से तुलना कर लोग कर रहे ट्रोल ,
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म भेड़िया...l
'भेड़िया' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, ट्रेलर 2 मिनट 55 सेकेंड का है, जिसमें वरुण धवन को भेड़िए के रूप में बदलते हुए दिखाया गया है। जहां वरुण भेड़िया बनते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में देख सकते हैं कि एक भेड़िया के काटे जाने के बाद वरुण के किरदार में शक्ति आ जाती है और वो हर रात खूंखार भेड़िया में बदल जाता है। बता दें, ये एक हॉरर- कॉमेडी फिल्म है।वरुण के अलावा फिल्म में कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी एंटरटेनिंग है, इसमें हॉरर और एंटरटेनमेंट दोनों ही भरपूर है।
भेड़िया का ट्रेलर दर्शकों के सामने आया, लोगों को इसे देखकर राहुल रॉय- पूजा भट्ट की 30 साल पुरानी फिल्म जुनून की याद आ गई है। सोशल मीडिया पर लोग दोनों फिल्मों की तुलना भी कर रहे हैं।अमर कौशिश की फिल्म 'भेड़िया' में वरुण का किरदार दिन के उजाले में इंसान बनकर रहता है, लेकिन रात होते ही वो भेड़िया में बदल जाता है, उसमें असाधारण शक्ति आ जाती है,
वो मांस खाने लगता है और काफी हिंसक हो जाता है। हालांकि कहानी में सस्पेंस के साथ साथ कॉमेडी भी डाली गई है।एक यूजर ने फिल्म को हॉलीवुड की वेब सीरीज की कॉपी बताया। मनीष कुमार ने लिखा,”लेकिन जो मजा टाइगर में आया था वो भेड़िए में आएगा या नहीं। पता नहीं।” सारा खान ने लिखा,”एक और खराब फिल्म आ गई है, जश्न के लिए तैयार हो जाओ।”
1992 में आई फिल्म 'जुनून' की। फिल्म में राहुल रॉय ने विक्की उर्फ विक्रम चौहान का रोल निभाया था। विक्की को एक शापग्रस्त शेर घायल कर देता है। इसके बाद विक्रम पर शेर का प्रभाव दिखने लगता है और वो हर पूर्णिमा की रात को इंसान से शेर बन जाता है। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी ये फिल्म हिट रही थी। फिल्म में इंसान से शेर में बदलते राहुल रॉय के सीन की काफी चर्चा रही थी..
फिल्म भेड़िया एंटरटेनमेंट के साथ-साथ सस्पेंस थ्रिलर है। ट्रेलर को देखकर वरुण धवन और कृति के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का टीजर भी दर्शकों को काफी पसंद आया था। भेड़िया को 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
उर्वशी गुप्ता