अररिया में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिया एकदिवसीय धरना
अररिया में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिया एकदिवसीय धरना
पटना में बीते दिनों भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अररिया में भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने शहर के धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना दिया, वही इस मौके पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा,
वहीं सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की हिटलर शाही सरकार अब नहीं चलेगी वे लाठी और डंडों की मदद से सरकार चलाना चाहते हैं, लेकिन भाजपा इन सब से डरने वाली नहीं है, आगे उन्होंने कहा कि इस लाठीचार्ज के दौरान एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत हुई है ! इसका भी जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देना होगा।