आज दोपहर श्रेयस से भिड़ेंगे पंत: हार की हैट्रिक रोकना दिल्ली के लिए सबसे बड़ी चुनौती, कमिंस और रसेल से रहना होगा सावधान
आज दोपहर श्रेयस से भिड़ेंगे पंत: हार की हैट्रिक रोकना दिल्ली के लिए सबसे बड़ी चुनौती, कमिंस और रसेल से रहना होगा सावधान
आज IPL में डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स प्रतियोगिता में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक रही है, जिसने अपने पहले चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है।
टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। दूसरी ओर तीन में से दो मुकाबले हारकर दिल्ली कैपिटल्स संकट में घिरती नजर आ रही है।
पेस और स्पिन का शानदार कॉकटेल
अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव से मिल रही शुरुआत के बलबूते कोलकाता की गेंदबाजी लाइन अप विशेष रूप से खतरनाक दिख रही है। उमेश इस सीजन अबतक 9.33 की सनसनीखेज औसत और 5.25 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट ले चुके हैं।
पावरप्ले में गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराना और परफेक्ट लेंथ पर गेंदबाजी करने के कारण उमेश के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल रहा है। KKR ने शिवम मावी की जगह रसिक सलाम डार को लिया है जिन्होंने अपने आखिरी मैच में टीम के लिए काफी किफायती गेंदबाजी की थी।
KKR के प्लेइंग इलेवन में टिम साउदी की जगह लेने वाले पैट कमिंस की वापसी से टीम का पेस अटैक जबरदस्त दिख रहा है। हालांकि, कोलकाता की ताकत उसकी तेज गेंदबाजी पर ही आकर खत्म नहीं होती। दरअसल वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन की स्पिन जोड़ी मिडिल ओवर्स में आकर रनों का सूखा पैदा करती है। ऐसे हालात में बल्लेबाज दबाव से बाहर निकलने के लिए बड़े शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा देते हैं।
संकट में रहाणे की जगह
कोलकाता के लिए सब बेहतर होने के बावजूद उनका टॉप ऑर्डर बहुत बेहतर परफॉर्म नहीं कर पा रहा। खासकर अजिंक्य रहाणे से जैसी शुरुआत की उम्मीद की जा रही थी, बता दे की वह आखिरी दो मुकाबलों में उस पर खरे नहीं उतर सके हैं, KKR इसके बाद सैम बिलिंग्स को बल्लेबाजी में ओपन करने के लिए प्रमोट कर सकता है। अगर आज भी रहाणे का बल्ला नहीं चला तो शेल्डन जैक्सन या रिंकू सिंह टीम के मध्यक्रम में उनकी जगह ले सकते हैं।