आशिकी 3’ में जल्द ही नज़र आएंगे , रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करती देखेंगे कार्तिक आर्यन ...
आशिकी 3’ में जल्द ही नज़र आएंगे , रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस
करती देखेंगे कार्तिक आर्यन ...
फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं हीरोइन को लेकर काफी चर्चा रही. फिल्म में दीपिका पादुकोण, कृति सेनन और श्रद्धा कपूर का नाम चर्चा रहा. अब इस फिल्म में रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं. हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है
सिद्धार्थ रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘आशिकी 2’ को लोगों ने खूब प्यार दिया था. इस फिल्म के गानों को लोगों ने जमकर सराहा और लंबे वक्त तक लोगों की जुबान पर छाए रहे. इस फिल्म की अपार सफलता के बाद अब ‘आशिकी 3’ भी जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है. इस फिल्म की घोषणा काफी समय पहले ही कर दी गई थी.
रश्मिका मंदाना साउथ सिनेमा में एक बड़ी स्टार मानी जाती हैं. बीते दिनों आई फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ में रश्मिका को हिंदी सिनेमा के दर्शकों ने भी काफी प्यार दिया था. इस फिल्म के बाद ही रश्मिका की फैन फॉलोइंग हिंदी सिनेमा में काफी बढ़ गई है. अब रश्मिका के हिंदी सिनेमा में भी लाखों फैन्स हैं. सोशल मीडिया पर रश्मिका छाईं रहती हैं.
पहली बार साथ काम करेंगे कर्तिक आर्यन और रश्मिका मंदाना
बता दें कि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना पहली बार कार्तिक आर्यन के साथ नजर आने वाली हैं. इससे पहले दोनों ने कभी एक साथ काम नहीं किया है. अब इस फिल्म में दोनों इश्क लड़ाते नजर आएंगे. हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन बताया जा रहा है कि रश्मिका ने दीपिका, श्रद्धा और कृति को पीछे छोड़कर इस फिल्म के रोल के लिए बाजी मार ली है.
उर्वशी गुप्ता