उत्तर प्रदेश में तीसरे फेज की वोटिंग जारी
उत्तर प्रदेश में तीसरे फेज की वोटिंग जारी है। 16 जिलों की 59 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 8.15% वोट डाले गए हैं। शुरुआती घंटों में वोटर्स का उत्साह हाई रहा। मुलायम सिंह यादव के भाई 78 साल के अभय राम बाईक से वोट डालने पहुंचे। कुछ दुल्हनें भी बूथ पर दिखीं, जो विदा से पहले वोट डालने आईं। बुजुर्ग और दिव्यांगों ने भी अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल किया।
कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने की वजह से वोटिंग देरी से शुरू हुई। कानपुर में भाजपा की मेयर प्रमिला पांडेय ने वोटिंग की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। उन पर मतदान की गोपनीयता भंग करने का केस दर्ज हुआ है। आज जिन 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, उनमें सबसे ज्यादा चर्चा है करहल विधानसभा सीट की, जहां से सपा मुखिया अखिलेश मैदान में हैं। वे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा बिकरू कांड वाले कानपुर और छापों से चर्चा में आए इत्र व्यापारी वाले कन्नौज में भी वोटिंग होगी। इसके अलावा अखिलेश के चाचा शिवपाल, पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद, पूर्व आईपीएस असीम अरुण भी चर्चा वाले चेहरे हैं। उत्तर प्रदेश में 10 और 14 फरवरी को 113 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।