ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने भागलपुर पूल हादसे को लेकर कह दी बड़ी बात
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने भागलपुर पूल हादसे को लेकर कह दी बड़ी बात
भागलपुर पुल गिरने को लेकर बीजेपी सीबीआई जांच की मांग कर रही है, इस पर बिजेंदर यादव ने कहा कि सीबीआई टेक्निकल एक्सपर्ट है, बिहार पुलिस आईपीसी धारा की जानकारी रखती है, वही काम सीबीआई का है सीबीआई को टेक्निकल की जानकारी नहीं है, वहां कोई बम थोड़ी फूटा है, अगर विस्फोट होकर पूल गिराया जाता तब उसमें सीबीआई के चर्चा की जा सकती है, लेकिन या एक टेक्निकल फॉल्ट है जो इसकी जांच आईटी विभाग करेगी विपक्ष का काम है विरोध करना जो लोग विरोध कर रहे हैं, उनके ही मंत्री इस विभाग में कार्यरत थे, यह बात को क्यों भूल जाते हैं, और उस पर चुप्पी साध जाते हैं, इसमें साफ है कि यह डिजाइन का फॉल्ट था, उसकी जांच चल रही है.