अलास्का में 8.2 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की भी दी गई चेतावनी
अमेरिका के अलास्का राज्य में जोरदार भूंकप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 8.2 बताई जा रही है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप रात 10:15 बजे आया जो कि 35 किलोमीटर की गहराई पर था।
अलास्का में राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने दक्षिणी भागों, प्रायद्वीप और प्रशांत तटीय क्षेत्रों में हिनचिनब्रुक प्रवेश से उनिमक दर्रे तक सुनामी की चेतावनी जारी की है। आपको बता दें कि, अलास्का Pacific Ring of Fire में आता है जिसे सीस्मिक ऐक्टिविटी में काफी सक्रिय माना जाता है और अलास्का में अक्सर ही भूकंप के झटके आते रहते है।