गया जिला के टेकारी प्रखंड में कृषि मंत्री ने किया औचक निरीक्षण, आकस्मिक फसल योजना की समीक्षा
गया जिला के टेकारी प्रखंड में कृषि मंत्री ने किया औचक निरीक्षण, आकस्मिक फसल योजना की समीक्षा
बिहार सरकार में मंत्री कुमार सर्वजीत द्वारा बीज वितरण से संबंधित शिकायतों के आलोक में गया जिले के टेकारी कोंच विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत टेकारी प्रखण्ड कार्यालय के ई किसान भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में आकस्मिक फसलों के बीज वितरण की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने प्रखंड कृषि पदाधिकारी से बीज वितरण की पंजी रजिस्टर तथा किसानों को उपलब्ध कराये गए बीज की मात्रा का मिलन किया।
कुछ किसानों से वार्ता की तथा जो किसान बीज ले गए उनसे मोबाइल पर भी वार्ता की गई। साथ ही, उन्होंने मोबाइल से किसान बनाकर खाद के दुकानदारों से यूरिया, डीएपी और अन्य खाद के दाम पूछा और प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी, कि अधिक दाम पर खाद बेचने वाले दुकानदारों पर नियमानुसार कारवाई की भी जाय।