जगदानंद सिंह के दिए बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा ऐसे लोगो से इस देश को सावधान रहना पड़ेगा
जगदानंद सिंह के दिए बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा ऐसे लोगो से इस देश को सावधान रहना पड़ेगा
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के दिए गए बयान को लेकर भाजपा प्रवक्ता अरविन्द सिंह ने पलटवार किया है, उन्होंने बयान जारी कर कहा की भारत को गुलाम बनाया था, वैसे टिकाधारी लोग जो कुर्सी के लिए, सत्ता के लिए, पद के लिए, राज के लिए, जिन्होंने अपने जमीर से लेकर जागीर तक और धर्म तक बेच दिया
आगे उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा की उसी तरह आज भी सावन के महीने में जानवरो का मांश पकाया जाता है, और खाया जाता है, कुर्सी और सत्ता के लिए, जांच का विषय ये है की वो किस जानवर का मांस था. आगे उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा की, कुछ लोग पुत्र मोह में नकली जनेऊ और प्रधानमंत्री बनने के लिए, नकली बाइबिल पढ़ रहे है. ऐसे लोगो से इस देश को सावधान रहना पड़ेगा.