जब बच्चन परिवार की लाडली के बोल्ड लुक के आगे साथ खड़ी कटरीना का भी पत्ता हो गया साफ
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन वैसे तो फिल्म लाइन में नहीं है लेकिन कई बार अपनी दिलकश अदाओं से बड़ी बड़ी अभिनेत्रियों को भी पानी भरने पर मजबूर कर देती हैं। अपने स्टाइलिश लुक के कारण श्वेता हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं । भले ही वो बी-टाउन में एक्टिव नहीं हों, लेकिन इसके बाद भी वह लाइमलाइट में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। वह न केवल शादी-पार्टी में एकदम हटकर अंदाज में नजर आती हैं बल्कि इस बाला के बोल्ड कोशंट के आगे दूसरी हसीनाओं का ग्लैमर भी फीका पड़ जाता है। अमिताभ बच्चन की लाडली उन हसीनाओं में से एक हैं, जो एक्टिंग की दुनिया से दूर रहते हुए भी अपने स्टाइलिश लुक्स को लेकर हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। अच्छा दिखना और स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस श्वेता को न केवल अपनी मां जया बच्चन से विरासत में मिला है बल्कि उन्हें बचपन से ही सजने-संवरने काफी शौक भी है, जोकि उनके पर्सनल स्टाइल में भी साफ देखा जा सकता है। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न श्वेता के पास न केवल ऑउटफिट्स का बहुत अच्छा कलेक्शन है बल्कि वह जिस तरह अपनी पर्सनैलिटी को कॉन्फिडेंस के साथ फ्लॉन्ट करती हैं, उसके आगे यंग एक्ट्रेसेस भी फीकी पड़ जाती हैं।बिल्कुल ऐसा ही लुक इस बाला का तब देखने को मिला था, जब वह अपने दोस्त और इंडियन फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पार्टी में शामिल होने पहुंची थीं। इस दौरान पार्टी की थीम को मैच करते क्लोद्स अपने लिए चुने थे, जिसके लिए अमिताभ-जया की लाडली ने ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट्स की जगह लीक से हटकर एक बॉडी-फिटेड ड्रेस वेअर की थी। इस ऑउटफिट में श्वेता बच्चन इतनी हॉट लग रही थीं कि उनके साथ खड़ी कटरीना का ग्लैमर भी कम पड़ने लगा था। कटरीना के साथ होते हुए भी न केवल लोगों की नजर बार-बार उन्हीं पर जा रही थी बल्कि देखते ही देखते उनकी ये तस्वीरें वायरल भी हो गई थीं। दरअसल ग्लैमर की दुनिया में केवल फिल्म स्टार्ट कि नहीं बल्कि उनके बच्चे भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं होते हैं। और बच्चन परिवार की तो बात ही क्या है लुक स्मार्टनेस स्टाइल हर मामले में इनका कोई जोड़ नहीं।