नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए गया पुलिस ने बहेरा ओपी का किया शुभारंभ
नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए गया पुलिस ने बहेरा ओपी का किया शुभारंभ
गया जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र डोभी थाना क्षेत्र में बहेरा ओ.पी का उद्घाटन एसएसपी आशीष भारती ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के मौके पर सिटी एसपी हिमांशु, शेरघाटी एसडीपीओ, डोभी थाना प्रभारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
डोभी बहेरा ओ.पी प्रभारी पवन कुमार को नियुक्त किया गया है। इस मौके पर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि डोभी थाना क्षेत्र से यह एरिया काफी दूर पड़ता था, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियां होती थी। इस ओपी के अंतर्गत 3 पंचायत आते है। वहीं उन्होंने कहा कि इस ओ. पी को शुरू होने से नक्सल घटना पर भी रोक लगेगी।