नशे में धुत पति ने महिला दिवस के दिन की पत्नी की पिटाई,
एक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी अभियान को सफल बनाने में जुटे हैं, वहीं कई लोग उनके इस अभियान को धक्का पहुंचाते हुए शराब पीने और पिलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोग सिर्फ शराब बंदी कानून ही नहीं तोड़ रहे हैं बल्कि नशे मैं चूर होकर हिंसा पर भी उतर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा आश्रम इलाके का, जहां नशे में धुत होकर एक शिक्षक ने महिला दिवस के दिन ही अपनी पत्नी की धुनाई कर दी। मीठापुर के सरकारी स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत नशेबाज पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की दबिश के बाद शिक्षक ने शराब की होम डिलीवरी करने वाले लड़के का नंबर दिया।जिसके बाद शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने उस नंबर पर कॉल करके डिलीवरी ब्वॉय को बुलाया और उसके जरिए शास्त्री नगर थाने के दुर्गा आश्रम इलाके के कबाड़ी की दुकान से शराब की बड़ी खेप के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया