पटना पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस राजद पर साधा निशाना कहा गठबंधन में ना नियत है ना नीति !

पटना पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस राजद पर साधा निशा/ना कहा गठबंधन में ना नियत है ना नीति !
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज पटना पहुंचे, वही पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के दवरा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोलै है, उन्होंने कांग्रेस और राजद पर हमला करते हुए कहा की क्या क्या उनके गठबंधन में सीट शेयरिंग और सीएम फेस को लेकर डिक्लेअर कर दिया है क्या,
आगे उन्होंने कहा की यह ऐसा गठबंधन है जहाँ ना नियत है ना निति है.और नेता पर भी प्रश्न चिन्ह बना हुआ है, यह वो गठबंधन है, जिनकी विचारधरा एक नहीं है.