बिहार के पौने तीन लाख लोगों ने बनवाया विदेश जाने का पासपोर्ट
बिहार से विदेश जाने की चाहत रखने वालों की तादाद कोरोना संक्रमण के मामल में घट गई है. इसके बावजूद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना द्वारा वर्ष 2021 में दो लाख 70 हजार 438 लोगों को पासपोर्ट जारी किया गया. जबकि दो लाख 85 हजार 262 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था. इससे विभाग को करीब 45 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. कोरोना के कारण पासपोर्ट आवेदकों की संख्या में गत वर्षों के मुकाबले काफी गिरावट आई है.