फेरी करने वाले इंसान की ज़िदादिली को सलाम
सेवाभाव के लिए ज़रूरी नहीं की उनके पास बहुत पैसा हो...जी हां आज हम आपकी मुलाक़ात एक ऐसे शख्स से कराने जा रहे हैं जिनकी ज़िंदादिली को आप भी सलाम करने को मजबूर हो जाएंगे...उस जिंदादिल इंसान का नाम है कवि विनय बिहारी, जो फेरी करके अपना और अपने परिवार का पेट भरते हैं लेकिन उनका दिल इतना बड़ा है कि वो फेरी करने के बाद जो भी कमाते हैं उस आमदनी का कुछ हिस्सा अन्य ग़रीब लोगों में बांट देते हैं विनय बिहारी राजा पुल के पास रहते हैं और फेरी कर बिस्कुट बेचते हैं...