पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, देशभर में सर्दी का सितम जारी
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के प्रभाव से देशभर के मैदानी राज्य सर्दी से ठिठुर रहे हैं. जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग पहलगा और सोनमर्ग सहित घाटी के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने के कारण जहां पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड जारी है. वहीं मैदानी इलाकों में राजस्थान दिल्ली पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार समेत अन्य राज्यों में सर्दी का सितम जारी है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में 4 जनवरी से लेकर 6 जनवरी के बीच मध्यम या भारी बर्फबारी के साथ बारिश होने की भी संभावना है. जाहिर है इसका असर मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिलेगा. बिहार में भी कड़ाके की ठंड जारी है. हालांकि चक्रवाती परिसंचरण के कमजोर पड़ने और कुहासा नहीं रहने के कारण रविवार को धूप निकली,लेकिन पछुआ हवाओं के प्रभाव से ठंड का प्रकोप जारी रहा. प्रदेश के कई इलाकों में कुहासा छाए रहने और हवा में नमी के कारण ठंड का असर दिख रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार-पांच दिनों तक पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं है. सुबह में हल्के से लेकर मध्यम स्तर तक का कुहासा छाया रहेगा. न्यूनतम पारा गिरने की संभावना है हालांकि अगले 5 दिनों में कोल्ड वेब या कोल्ड डे को लेकर मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. इधर ठंड बढ़ने के कारण बीपी शुगर और हाइट मरीजों की परेशानियां बढ़ गई है इस रोग से पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंचने लगे हैं. डॉक्टरों ने इस रोग को लेकर लोगों से सतर्क रहने और बचाव के लिए पर्याप्त उपाय करने की सलाह दी है.