पटना में 15 दिनों में 45 गुना बढ़ा कोरोना संक्रमण
बिहार में कथित तौर पर मिले ओमिक्रोन के पहले केस के बारे में नया अपडेट मिला है. दूसरी तरफ पटना जिले के शहरी क्षेत्र में ऐसा कोई मोहल्ला नहीं बचा है, जहां दो-तीन कोरोना संक्रमित नहीं है. वहीं, दस से अधिक प्रखंडों में भी कई संक्रमित मिल चुके हैं. यहां केवल 15 दिनों में संक्रमितों की संख्या 45 गुना तक बढ़ गई है. नवंबर से दिसंबर के बीच पटना में किसी दिन एक भी नहीं तो कभी तीन-चार या पांच-छह तक ही संक्रमित मिल रहे थे.