पटना में A.N कॉलेज के सामने रामेश्वर दयाल अपार्टमेंट में आज मास्क -सेनिटाइजर का वितरण किया गया |
राजधानी पटना में ए एन कॉलेज के सामने डॉ. रामेश्वर दयाल अपार्टमेंट में आज मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया गया। दयाल फाउंडेशन एवं इलीट स्पोर्ट्स के निदेशक श्री निशांत दयाल ने अपने आवास पर लोगों के बीच कोरोना से लड़ने के लिए मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना खत्म नही हुआ है। अब धीरे धीरे बाजार भी खुलने लगे है अगर हम सतर्कता नही बरतेंगे तो स्तिथि पहले जैसी ही भयावह हो सकती है। इसलिए मेरी आप सभी से गुजारिश है कि मास्क पहन कर ही घर से निकले। समय-समय पर सेनिटाइजर का उपयोग करते रहे। जिससे हम कोरोना वायरस को जल्द से जल्द हारा सके और फिर से पहले के तरह ही मास्क मुक्त जीवन की शुरुआत कर सके।