पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में बताशा बृद्धि के विरोध में पटना में ऑटो रिक्शा संघ का प्रदर्शन |
पूरे देश में जिस तरह से महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है जिससे आम लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है खासतौर पर बिहार की बात करें तो पटना मे भी लोग काफी परेशान है। पटना में पेट्रोल की कीमत 100 रूपये हो चुकी है और डीजल की कीमतें भी अब 100 रूपये के करीब पहुंच चुकी है। बढ़ते हुए पेट्रोल और डीजल से पटना के लोगों में साफ़ नाराजगी देखने को मिल रही है। आप खुद देखिये क्या कह रहे है लोग, वही बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर पटना जंक्शन के समीप ऑटो रिक्शा चालक संघ द्वारा सरकार को घेरने का काम किया और केंद्र की सरकार के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किये। ऑटो रिक्शा संघ के अध्यक्ष ने कहा की हमारे बच्चे अच्छे पढाई नहीं हो सकती क्योंकि इस वक्त कोरोना की वजह से सड़कों पर लोग कम है और पहले जो कमाई होती थी वह अब नहीं हो पा रही है।