पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर बीजेपी कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन
पटना बीजेपी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और राष्ट्रीय मंत्री रितुराज सिन्हा सहित कई नेताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर संजय जायसवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय हमेशा बीजेपी कार्यकर्ताओं के दिल में रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब कल्याण की जो भी योजनाएं चला रहे हैं वो सभी पंडित जी के बताए रास्ते के अनुसार ही हैं।