बांकीपुर बस डिपो अगले तीन महीने में होगा खाली, इस जगह पर बनाया जाएगा नया बस स्टैंड
बांकीपुर बस डिपो अगले तीन महीने में होगा खाली, इस जगह पर बनाया जाएगा नया बस स्टैंड
पटना के बांकीपुर स्तिथ सरकारी बस स्टैंड को अगले तीन माह में खाली कर दिया जाएगा। खबर है की नीतीश सरकार गांधी मैदान के पास स्थित इस बस स्टैंड को दूसरी जगह शिफ्ट करने जा रही है। जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यहां से जितनी भी बसे खुलती हैं, उन सभी को दो अलग अलग बस स्टैंड में शिफ्ट किया जाएगा। जिनमें आधी बसें बैरिया में बने नए अंतराज्यीय बस स्टैंड में खड़ी की जाएगी। तो वहीं आधी बसों को फुलवारी शरीफ बस स्टैंड में शिफ्ट किया जाएगा।
फुलवारी बस स्टैंड से मिलेगी इन जिलों की बसें
जो योजना बनाई गई है, उनमें फुलवारी शरीफ बस डिपो से आरा, बक्सर, सासाराम, औरंगाबाद, अरवल, पालीगंज, छपरा, सीवान, सोनपुर, नौबतपुर, बिहटा, उत्तर प्रदेश, जेपी सेतु जानेवाली बसें खुलेंगी। फिलहाल यहां डिपो का निर्माण चल रहा है। इसी तरह बैरिया बस स्टैंड से नवादा, नालंदा, बिहारशरीफ, राजगीर, लखीसराय, झाझा, पूर्णिया, बेगूसराय, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, जहानाबाद, पटना-गया रोड, गांधी सेतु से जानेवाली सरकारी बसें खुलेंगी।
बैरिया में बनाया जाएगा एक और बस स्टैंड
बांकीपुर के सरकारी बसों के लिए बैरिया में एक और बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। जो कि वर्तमान बस स्टैंड के पास में बनाया जाएगा। इसके लिए परिवहन निगम ने नगर विकास विभाग से पांच एकड़ जमीन की मांग की है। साथ ही पटना डीएम को भी इसके लिए लेटर लिखा गया है। बता दें कि बांकीपुर बस स्टैंड में फाइव स्टार होटल का निर्माण किया जाना है। जिसके लिए पूरी योजना तैयार कर ली गयी है। इस फाइव स्टार होटल के लिए ही इस स्टैंड को खाली कराया जा रहा है।