बॉलीवुड स्टार सलमान खान और सुपरस्टार चिरंजीवी Godfather Movie  साउथ की इस फिल्म में हैं,इसके बावजूद बाजार में है ये हाल... 

बॉलीवुड स्टार सलमान खान और सुपरस्टार चिरंजीवी Godfather Movie  साउथ की इस फिल्म में हैं,इसके बावजूद बाजार में है ये हाल... 
बॉलीवुड स्टार सलमान खान और सुपरस्टार चिरंजीवी Godfather Movie  साउथ की इस फिल्म में हैं,इसके बावजूद बाजार में है ये हाल... 

बॉलीवुड स्टार सलमान खान और सुपरस्टार चिरंजीवी Godfather Movie  साउथ की इस फिल्म में हैं,

इसके बावजूद बाजार में है ये हाल... 

तेलुगु के सुपरस्टार चिरंजीवी और बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म गॉडफादर का. फिल्म की रिलीज में पंद्रह दिन बाकी हैं, मगर गॉडफादर को तेलुगु मार्केट में रिलीज करने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिल रहे हैं. चिरंजीवी फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं और उन्होंने गॉडफादर की कीमत 85 करोड़ रखी है. लेकिन सवाल उठ रहा है कि कोई क्यों इतनी कीमत देॽ

                                                       

असल में गॉडफादर ओरीजनल नहीं बल्कि मलयालम ब्लॉकबस्टर लूसीफर की रीमेक है. मोहन लाल स्टारर लूसीफर अमेजन प्राइम पर तेलुगु और तमिल डब वर्जन के साथ मौजूद है. 

न ट्रेलर चमका, न गाना चला तो सलमान खान को इसमें पैन-इंडिया अपील के लिए लाया गया था. लेकिन मजेदार बात यह है कि इस बात का भी किसी डिस्ट्रीब्यूटर पर असर नहीं पड़ा. चिरंजीवी और सलमान खान स्टारर गॉडफादर तेलुगु के साथ हिंदी में डब करके भी रिलीज की जा रही है.

लेकिन हिंदी में भी सलमान की मौजूदगी के बावजूद फिल्म को लेकर कोई चर्चा नहीं है. चिरंजीवी के साथ सलमान के लिए भी यह खतरे की घंटी है. फिल्म का ट्रेलर न तो दर्शकों में जिज्ञासा जगा पाया है और न ही इसके रिलीज हुए गाने ने किसी के मन उत्सुकता पैदा की, जिसमें चिरंजीवी और सलमान दोनों नजर आ रहे हैं.... 

उर्वशी गुप्ता