बॉलीवुड LIVE अपडेट्स:संजय दत्त और रवीना टंडन ने कॉमेडी फिल्म 'घुड़चढ़ी' की शूटिंग जयपुर में की शुरू, तापसी-प्रतीक स्टारर 'वो लड़की है कहां' की शूटिंग खत्म
एक्टर संजय दत्त और रवीना टंडन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'घुड़चढ़ी' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी संजय दत्त ने खुद इस कॉमेडी फिल्म का एक टीजर सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को दी है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मजेदार फिल्म 'घुड़चढ़ी' के साथ ला रहे हैं हंसी और ड्रामा, आपके दरवाजे पर जल्द आ रही है।" संजय-रवीना इस फिल्म की शूटिंग जयपुर में कर रहे हैं। बिनॉय गांधी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में संजय-रवीना के अलावा खुशाली कुमार और पार्थ समथान भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी दीपक कपूर भारद्वाज ने लिखी है।
तापसी पन्नू और प्रतीक बब्बर की अपकमिंग फिल्म 'वो लड़की है कहां' की शूटिंग खत्म हो गई है। इस बात की जानकारी मेकर्स ने खुद फिल्म की टीम की रैप-अप पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। अरशद सैयद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में तापसी-प्रतीक के अलावा प्रतीक गांधी और हरलीन सेठी भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को 'जंगली पिक्चर्स' और 'रॉय कपूर फिल्म्स' ने प्रोड्यूस किया है।