बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का आंसर की जारी जानिए कैसे पता करें
बिहार बोर्ड से 12 में की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एक जरूरी खबर है। बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 की आंसर की जारी कर दी गई है। बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बीएसईबी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट बिहार बोर्ड ऑनलाइन डॉट बिहार डॉट जीओवी डॉट इन पर आंसर की जारी की है।जिन छात्रों ने इस बार बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है वो अब अपने संबंधित विषयों की आंसर की चेक कर सकते हैं। बीएसईबी की क्लास 12 की परीक्षा 2022 के डायरेक्ट लिंक को क्लिक करके भी आंसर की डायरेक्ट डाउनलोड भी किया जा सकता है। पीडीएफ डाउनलोड करने के अलावा आंसर की को चैलेंज भी कर सकते हैं। बिहार बोर्ड ने उत्तर कुंजी पर आपत्ति कर दर्ज करने का भी मौका दिया है।अगर बीएसईबी द्वारा जारी आंसर की में किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति है तो इसे चैलेंज किया जा सकता है। आंसर की को देखने के लिए बिहार बोर्ड ऑनलाइन डॉट बिहार डॉट जीओवी डॉट इन पर जाएं वहां होम पेज खुलेगा वहीं पर बीएसईबी इंटर आंसर की 2022 का लिंक है। इसे क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा जहां से छात्र अपना बिहार बोर्ड का रोल नंबर और रोल कोड डालकर सबमिट करें तो उन्हें आंसर की का पीडीएफ स्क्रीन पर मिल जाएगा।यदि किसी उत्तर को चैलेंज देना है तो इस स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए प्रक्रिया पूरी करनी होगी। बिहार बोर्ड क्लास 12 की आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 5 मार्च 2022 को शाम 6:00 बजे तक का समय दिया गया है। बिहार बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा का आयोजन बीते 1 फरवरी से 14 फरवरी तक किया था आंसर की पर दर्ज आपत्तियों की जांच और निराकरण के बाद बोर्ड फाइनल आंसर की जारी करेगा और इसके आधार पर ही बिहार बोर्ड का रिजल्ट तैयार किया जाएगा।