बिहार में नए कोरोना गाइडलाइन को लेकर शादी-विवाह की तैयारी में जुटे परिवारों में खासी चिंता
बिहार: राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण और मौतों का सिलसिला फिर से शुरू होने के बाद सरकार एक बार फिर सख्तियां बढ़ाने की तैयारी में जुट गई है. बिहार में कोविड की नई गाइडलाइन गुरुवार 6 जनवरी से लागू हो जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ही बता दिया था कि स्थिति की समीक्षा के बाद अब जल्द ही नई गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी. सरकार ने साफ संकेत दिए हैं कि कोविड गाइडलाइन में सख्ती एक बार फिर से बढ़ाई जाएगी. इसके बाद शादी-विवाह की तैयारी में जुटे परिवारों में खासी चिंता है, दरअसल जनवरी महीने में भी खूब शादियां होनी हैं.