बिहार में 28 दिन में पांच गुना बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या
बिहार: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में पिछले 28 दिनों के भीतर नए संक्रमितों की संख्या में पांच गुना तक बढ़ोतरी हुई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए आंकड़ो के मुताबि बिहार में पिछले चौबीस घंटे में 47 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है. बताया गया कि संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने कुछ सख्त कदम भी उठा सकती है जिन्हें आने वाले समय में लागू किया जा सकता है.
कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य के सभी पार्क और उद्यानों को तक बंद रखने का निर्णय लिया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के मुताबिक, राज्य में एक दिसंबर को जहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 31 थी वहीं अब इसकी संख्या बढकर 155 तक पहुंच गई है. सबसे गौर करने वाली बात है कि राज्य में सबसे अधिक सक्रिय मरीजों की संख्या पटना में है. पटना में एक दिसंबर को सक्रिय मरीजों की संख्या 18 थी जबकि यहां अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढकर 76 तक पहुंच गई है. बिहार में पिछले 24 घंटे में 47 कोरोना संक्रमित मरीजों क पुष्टि हुई है.