देश में अब तक 40 हजार कोरोना के नए मामले सामने आये
भारत में 40 हजार के उपर कोरोना के नए मामले सामने आये है। भारत में नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 3,15,72,344 तक पहुंच चुकी है, जिनमें सक्रिय मामले 4,05,155 है। वहीं, अबतक 3,07,43,972 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है और 4,23,217 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 45,60,33,754 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 45.55 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 51,83,180 टीके की खुराक दी गई। सरकार के मुताबिक, साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.43% है और दैनिक सकारात्मकता दर 2.44% है। बीते दिन कोविड के लिए 18 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया।