भागलपुरी जर्दालू आम विपणन पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
भागलपुरी जर्दालू आम विपणन पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
जल्द ही भागलपुर को मैंगो सिटी के नाम से भी जाना जाएगा क्योंकि यहां के जर्दालू आम को जीआई टैग मिल चुका है और आम के सीजन में भागलपुर की चर्चा भला नहीं हो यह कैसे हो सकती है, गौरतलब हो कि भागलपुरी जर्दालू आम सिर्फ भागलपुर ही नहीं अपने देश से विदेशों तक अपनी मिठास और सुगंध से चर्चा में रहता है, यह आम सुगंधित और सुपाच्य होता है। भागलपुरी जर्दालू आम का स्वाद भागलपुरवासी तो चखते ही हैं इसके अलावा यह सौगात के रूप में महामहिम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री गृहमंत्री सभी राज्यों के मुख्यमंत्री राज्यपाल से लेकर कई नेताओं को भेंट दी जाती है, इसी बावत आज भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के द्वारा एक दिवसीय जर्दालू आम विपणन (निर्यात) कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता भागलपुर के जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने किया वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय भारत सरकार वाराणसी के क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश उत्तराखंड बिहार एपिडा के डॉक्टर सी वी सिंह मौजूद थे