भागलपुर में जदयू के कार्यक्रम के दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी
भागलपुर में जदयू के कार्यक्रम के दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी
कहलगांव में भीम चौपाल के दौरान मंत्री अशोक चौधरी के सामने जदयू के दो गुटों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वही विवाद बढ़ता देख बीच-बचाव करने जदयू के कई बड़े नेता सामने आकर शांत कराने की कोशिश की लेकिन मामला शांत नहीं हुआ, तब मंत्री अशोक चौधरी के सुरक्षाकर्मियों ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को शांत कराया। दरअसल बताया यह जा रहा है कि जदयू के पुराने कार्यकर्ता को दरकिनार कर कांग्रेस से जदयू में आए कार्यकर्ताओं को पार्टी के विभिन्न पदों पर मनोनीत किया है, जिससे नाराज होकर पुराने जदयू कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। हंगामा के दौरान जदयू कार्यकर्ता मंच पर चढ़कर जदयू के प्रदेश महासचिव शोभा नंद मुकेश, अध्यक्ष बिपिन बिहारी, और सीएम नीतीश के खिलाफ नारेबाजी की। करीब 15- 20 मिनट तक स्थिति असामान्य रही।