भारत और साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट: टीम इंडिया को डबल झटका
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. 41वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत का पहला विकेट गिर गया है. मयंक अग्रवाल 60 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. अग्रवाल को लुंगी एनगिडी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. मैदानी अंपायर ने अग्रवाल को नॉटआउट दिया था, लेकिन साउथ अफ्रीका ने रिव्यू लेकर फैसला पलटवा दिया. एनगिडी ने अगली बॉल पर चेतेश्वर पुजारा (0 रन) को भी चलता कर दिया है, जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. पुजारा को एनगिडी ने कीगन पीटरसन के हाथों कैच आउट कराया.