मुंगेर में अवैध शराब बेचते पिता पुत्र गिरफ्तार

मुंगेर: मुंगेर पुलिस ने नये वर्ष के मौके पर जाम छलकाने वालों पे नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है. मुंगेर एसपी के निर्देश पर लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कोतवाली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी बाजार के पंडाल गली में छापा मार कर एक घर से 210 टेट्रा पैकेट और 18 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने पिता राजेश पोद्दार और पुत्र चिंटू पोद्दार को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि काफी दिनों से पुलिस को इन दोनों पिता पुत्र के द्वारा शराब बेचे जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसके बाद आज पक्की खबर मिलने पर उनके घर छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ दोनो को गिरफ्तार किया गया.