राजद सुप्रीमो लालू यादव व तेजप्रताप यादव ने बांके बिहारी मंदिर में की पूजा अर्चना
राजद सुप्रीमो लालू यादव व तेजप्रताप यादव ने बांके बिहारी मंदिर में की पूजा अर्चना
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर राजद सुप्रीमो लालू यादव और मंत्री तेजप्रताप ने बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी मनाई। वही इस मौके पर लालू प्रसाद यादव ने कहा की श्री कृष्णा हमारे देवता हैं। हम इस्कॉन मंदिर भी गए। जहाँ लाखों लोग लाइन लगाकर राधे कृष्णा का दर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा की मेरे पुत्र तेज प्रताप के द्वारा बांके बिहारी मंदिर का स्थापना किया गया है।
मैं यहां आकर पूजा करता हूं। विश्व शांति के लिए मैंने पूजा की है। लालू यादव ने कहा की शनिवार को हम पति-पत्नी देवघर भी जा रहे हैं। सोमवार को वहां पूजा करेंगे। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की तेज प्रताप को विजयी बनावे। निरोग रखें और शांति प्रदान करें। वहीँ कहा की देश की स्थिति का निराकरण भगवान श्री कृष्णा करेंगे। परमात्मा से बड़ा कोई नहीं होता है। इंडिया संगठन हम लोगों ने बनाया है। वह लोकसभा चुनाव में बिल्कुल विजयी होगा