Jaat Box Office Collection Day 7: सनी देओल की जाट ने 7 दिन में बनाये रिकॉर्ड, कमाए इतने करोड़ रुपये

साल 2001 में आई गदर (76.88 करोड़ रुपये) और साल 2023 में आई गदर 2 (525.45 करोड़ रुपये) के बाद 2011 में आई फिल्म यमला पगला दीवाना (55.28 करोड़ रुपये), ये तीनों फिल्मों सनी देओल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में थीं। आज जाट ने यमला पगला दीवाना को पीछे छोड़ते हुए सनी देओल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म का रिकॉर्ड बना दिया है।

Jaat Box Office Collection Day 7: सनी देओल की जाट ने 7 दिन में बनाये रिकॉर्ड, कमाए इतने करोड़ रुपये
Sunny Deol

Jaat Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल की फिल्म जाट ने सात दिनों में भारतीय बाजार में 57 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। सनी देओल इन दिनों फिल्म 'जाट' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म के रिलीज का सनी के फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे।

फिल्म जाट के जरिये सनी देओल ने फिल्म गदर 2 के बाद करीब दो साल बाद वापसी की है। फिल्म जाट को क्रिटिक्स और फैंस के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। दर्शकों सनी देओल की एक्शन परफॉरमेंस की तारीफ की। इनके अलावा दर्शको ने रणदीप हुड्डा के भी अभिनय को पसंद किया।

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'जाट' ने पहले दिन भारतीय बाजार में 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म जाट ने दूसरे दिन सात करोड़ रुपये,तीसरे दिन 9.75 करोड़ रुपये, चौथे दिन 14 करोड़, पांचवे दिन 7.25 करोड़ और छठे दिन 06 करोड़ का कारोबार किया था।वहीं अब फिल्म के सातवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। अर्ली ट्रेंड्स के अनुसार सातवें दिन जाट ने करीब चार करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्म जाट भारतीय बाजार में 57 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।

साल 2001 में आई गदर (76.88 करोड़ रुपये) और साल 2023 में आई गदर 2 (525.45 करोड़ रुपये) के बाद 2011 में आई फिल्म यमला पगला दीवाना (55.28 करोड़ रुपये), ये तीनों फिल्मों सनी देओल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में थीं। आज जाट ने यमला पगला दीवाना को पीछे छोड़ते हुए सनी देओल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म का रिकॉर्ड बना दिया है।